ETV Bharat / state

कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखकर रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेन, कुंभ स्पेशल ट्रेन का भी बदला शेड्यूल - MAHAKUMBH 2025

भागलपुर से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. एक ट्रेन को रद्द किया गया है. जानें ट्रेनों का शेड्यूल...

Kumbh special train
भागलपुर स्टेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2025, 4:52 PM IST

भागलपुर: प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. ट्रेनों में खचाखच भरकर यात्री प्रयागराज के संगम स्थली में डुबकी लगाने जा रहे हैं. जब से ठंड कम हुई है, संगम स्थली की भीड़ और बढ़ी है. बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 18 और 19 तारीख तक कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार तक जाती है, जिसमें कुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ होती थी.

इस ट्रेन को किया गया रद्द: आज भागलपुर से कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 11:00 बजे चलनी थी, उसे भी रीशेड्यूल कर कर शाम के 4:00 बजे कर दिया गया है. इस बात की यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने के सूचना मिली. जिस कारण यात्रियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. यात्री प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तो उन्हें बताया गया कि ट्रेन को रीशेड्यूल कर दिया गया है और विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन कैंसिल होने से बढ़ी भीड़ (ETV Bharat)

क्यों हुई ये ट्रेन कैंसिल: सभी यात्री को आरपीएफ, जीआरपी, बिहार पुलिस और रेलवे के अधिकारियों द्वारा समझा बूझकर प्लेटफार्म संख्या चार पर भेजा गया. एक अधिकारी ने बताया कि आज और कल चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को पूर्व रेलवे द्वारा कैंसिल नहीं किया है. उत्तर रेलवे द्वारा रात के 12:30 बजे नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिस वजह से ट्रेन को कैंसिल किया गया है. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन जो आज कुंभ तक जाती है उसे भी रिशेड्यूल किया गया है.

"श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर हजारों की संख्या में है, जिस वजह से स्टेशन पर व्यवस्था फेल हो रही है. प्लेटफार्म पर लगातार अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है."-रेलवे अधिकारी

MahaKumbh 2025
भागलपुर स्टेशन पर मौजूद हैं बिहार पुलिस (ETV Bharat)

यात्रियों को नहीं मिली थी रिशेड्यूल की जानकारी: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि सुबह 7:00 से ही वह स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जब भागलपुर स्टेशन पहुंचे तब उन्हें ट्रेन कैंसिल और रिशेड्यूल होने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि इस तरह से रेलवे का व्यवहार यात्रियों के प्रति ठीक नहीं है, जानकारी पहले देनी चाहिए थी, जिससे कि यात्री अपने ट्रेन खुलने के समय पर पहुंच सके.

"हम लोग सुबह 7 बजे से स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. जब भागलपुर स्टेशन पहुंचे तब ट्रेन कैंसिल और रिशेड्यूल होने की जानकारी मिली. इस तरह से रेलवे का व्यवहार यात्रियों के प्रति ठीक नहीं है."-यात्री

Crowd at Bhagalpur station
भागलपुर स्टेशन पर जुटी यात्रियों की भीड़ (ETV Bharat)

उत्तर रेलवे ने कैंसिल की ट्रेन: बता दें कि उत्तर रेलवे का मुख्यालय दिल्ली है, वहां से रात के 12:30 बजे भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को कैंसिल करने की जानकारी पूर्व रेलवे को दी गई. कोऑर्डिनेशन की कमी होने की वजह से स्थानीय अखबार व चैनलों में जानकारी प्रेषित नहीं हो पाई, जिस वजह से भागलपुर स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व रेलवे द्वारा अब कोई ट्रेन को कैंसिल नहीं किया गया है. उत्तर रेलवे द्वारा कैंसिल करने की जानकारी लेट से दी गई जिस वजह से लोगों को परेशानी हुई है.

ये भी पढ़ें-

भागलपुर से प्रयागराज के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ी, नोट कर लें टाइम और ट्रेन नंबर

गया से हर दो घंटे पर खुलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

'भीड़ देख महाकुंभ जाने की हिम्मत नहीं..' श्रद्धालुओं ने डाला हथियार, एक महिला तो बाल-बाल बची

भागलपुर: प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. ट्रेनों में खचाखच भरकर यात्री प्रयागराज के संगम स्थली में डुबकी लगाने जा रहे हैं. जब से ठंड कम हुई है, संगम स्थली की भीड़ और बढ़ी है. बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को 18 और 19 तारीख तक कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार तक जाती है, जिसमें कुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ होती थी.

इस ट्रेन को किया गया रद्द: आज भागलपुर से कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह 11:00 बजे चलनी थी, उसे भी रीशेड्यूल कर कर शाम के 4:00 बजे कर दिया गया है. इस बात की यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने के सूचना मिली. जिस कारण यात्रियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. यात्री प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तो उन्हें बताया गया कि ट्रेन को रीशेड्यूल कर दिया गया है और विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन कैंसिल होने से बढ़ी भीड़ (ETV Bharat)

क्यों हुई ये ट्रेन कैंसिल: सभी यात्री को आरपीएफ, जीआरपी, बिहार पुलिस और रेलवे के अधिकारियों द्वारा समझा बूझकर प्लेटफार्म संख्या चार पर भेजा गया. एक अधिकारी ने बताया कि आज और कल चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को पूर्व रेलवे द्वारा कैंसिल नहीं किया है. उत्तर रेलवे द्वारा रात के 12:30 बजे नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिस वजह से ट्रेन को कैंसिल किया गया है. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन जो आज कुंभ तक जाती है उसे भी रिशेड्यूल किया गया है.

"श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर हजारों की संख्या में है, जिस वजह से स्टेशन पर व्यवस्था फेल हो रही है. प्लेटफार्म पर लगातार अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है."-रेलवे अधिकारी

MahaKumbh 2025
भागलपुर स्टेशन पर मौजूद हैं बिहार पुलिस (ETV Bharat)

यात्रियों को नहीं मिली थी रिशेड्यूल की जानकारी: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि सुबह 7:00 से ही वह स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जब भागलपुर स्टेशन पहुंचे तब उन्हें ट्रेन कैंसिल और रिशेड्यूल होने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि इस तरह से रेलवे का व्यवहार यात्रियों के प्रति ठीक नहीं है, जानकारी पहले देनी चाहिए थी, जिससे कि यात्री अपने ट्रेन खुलने के समय पर पहुंच सके.

"हम लोग सुबह 7 बजे से स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. जब भागलपुर स्टेशन पहुंचे तब ट्रेन कैंसिल और रिशेड्यूल होने की जानकारी मिली. इस तरह से रेलवे का व्यवहार यात्रियों के प्रति ठीक नहीं है."-यात्री

Crowd at Bhagalpur station
भागलपुर स्टेशन पर जुटी यात्रियों की भीड़ (ETV Bharat)

उत्तर रेलवे ने कैंसिल की ट्रेन: बता दें कि उत्तर रेलवे का मुख्यालय दिल्ली है, वहां से रात के 12:30 बजे भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को कैंसिल करने की जानकारी पूर्व रेलवे को दी गई. कोऑर्डिनेशन की कमी होने की वजह से स्थानीय अखबार व चैनलों में जानकारी प्रेषित नहीं हो पाई, जिस वजह से भागलपुर स्टेशन पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व रेलवे द्वारा अब कोई ट्रेन को कैंसिल नहीं किया गया है. उत्तर रेलवे द्वारा कैंसिल करने की जानकारी लेट से दी गई जिस वजह से लोगों को परेशानी हुई है.

ये भी पढ़ें-

भागलपुर से प्रयागराज के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ी, नोट कर लें टाइम और ट्रेन नंबर

गया से हर दो घंटे पर खुलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

'भीड़ देख महाकुंभ जाने की हिम्मत नहीं..' श्रद्धालुओं ने डाला हथियार, एक महिला तो बाल-बाल बची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.