Bihar Politics: 'काला दिल का है काला दिवस मनाना ही चाहिए', BJP Black Day पर महागठबंधन नेता - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में भाजपा नेता की मौत (BJP leader death in Patna) के बाद सियासत तेज हो गई है. भाजपा नेता का आरोप है कि लाठीचार्ज में विजय सिंह की मौत हुई है. इस आरोप का राजद और जदयू ने पलटवार किया है. राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि भाजपा ने ऐसे कार्यकर्ता को लाया है, जो हार्ट का मरीज था. BJP नेता विजय सिंह को कहीं भी पुलिस की लाठी नहीं लगी है. ये लोग अफवाह फैलाकर भगदड़ मचा रहे हैं. भाजपा अफवाह फैलाने और देश को तोड़ने वाली पार्टी है. ये लोग कभी धूप में दौड़े नहीं इसलिए हादसा हो गया. जब हमलोगों के साथ हुआ था उस समय विजय सिन्हा ही अध्यक्ष थे. किस तरह से विधायकों का अपमान किया गया था. इनलोगों को विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर देना चाहिए. इधर, काला दिवस को लेकर JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि काला दिल वाले काका दिवस नहीं मनाएंगे क्या करेंगे.