Gopalganj News: जदयू ने छात्रवृत्ति पर लगी रोक के खिलाफ पीएम का फूंका पुतला - जदयू ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: शहर के मौनिया चौक पर जदयू नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर (Prime Minister effigy burnt in Gopalganj) केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शनिवार की शाम 6 बजे मौनियां चौक पर जदयू नेताओं द्वारा पीएम मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. पुतला दहन के बाद नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार गरीब विरोधी सरकार है. जदयू अति पिछड़ा समाज के हक के साथ हो रहे खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं करेगा. साथ ही पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति पर लगी रोक को जल्द से जल्द रोक हटाने की मांग की गई. बता दें कि छात्रवृत्ति योजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने है. बिहार सरकार ने केंद्र पर अति पिछड़ों को हाशिए पर रखने के आरोप लगाया है. सत्ताधारी दल जदयू ने अति पिछड़ों के सवाल पर केंद्र को घेरा है. केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा और अति पिछड़ा के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पर रोक लगाने के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहा है.