Patna News : मसौढ़ी में दो दिनों से बिजली ठप..आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बिजली ठप है. कर्पूरी चौक के पास पिछले 2 दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया और बिजली आपूर्ति बाधित है. इस कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने घंटों सड़क पर उतर कर बिजली विभाग खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम कर दिया. दरअसल, बताया जाता है कि पिछले 2 दिन से कर्पूरी चौक के पास स्थित ट्रांसफार्मर जल गया है. Fसको लेकर सैकड़ों उपभोक्ताओं के घर में पानी के लिए हाहाकार मच गया था. लोगों को इस गर्मी के दिनों में रतजगा करने को विवश होना पड़ रहा है. लगातार बिजली विभाग में शिकायत करने के बावजूद शिकायत दूर नहीं हो रही थी. ऐसे में लोग सड़क पर उतरकर मसौढ़ी पालीगंज मार्ग एवं मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग के अलावा नगर के मेन रोड पर गया पटना जाने वाली मार्ग को जामा कर दिया. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं अन्य कर्मियों को बुलाकर मोहल्ले के लोगों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिलाते हुए सड़क जाम समाप्त कराया. बिजली विभाग के जेई ने कहा कि देर रात एक ट्रक ने ट्रांसफार्मर में ठोकर मार दी थी जिस वजह से ट्रांसफार्मर जल गया था ऐसे में ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जा रहा है.