Bakrid 2023: बकरीद को लेकर सख्ती, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें VIDEO... - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः 29 जून को बकरीद मनाया जाएगा. इसको लेकर पटना में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. बिहटा इलाके में पटना पुलिस का एक्शन देखने को मिला. फ्लैग मार्च में बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी के अलावा थाना के तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं तमाम पुलिसकर्मी शामिल थे. फ्लैग मार्च बिहटा के संवेदनशील इलाकों में निकाला गया. बिहटा थाना से शुरू होते हुए बाजार, अजमेरी नगर के अलावा थाने के तमाम इलाकों के निकाला गया. गौरतलब हो कि बकरीद पर्व को लेकर जहां पटना जिला प्रशासन के द्वारा जिले के तमाम इलाकों में सख्त निर्देश दिया गया है. कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अलावा पर्व के दौरान तमाम इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी ने बताया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्व पर नजर रहेगी. इसी को लेकर पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया.