Amrit bharat station yojana 2033: पीएम मोदी ने किया तरेगना स्टेशन का शिलान्यास - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास किया. सांसद रामकृपाल यादव, मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, दानापुर रेल मंडल के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज ने सांसद रामकृपाल यादव, विधायक रेखा देवी, मसौढ़ी एसडीएम को मोमेंट्स और शॉल देकर सम्मानित किया. इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया और उन्हें भी सम्मानित किया गया. रामकृपाल यादव ने कहा कि मसौढी वासियों लिए ऐतिहासिक क्षण है. न केवल मसौढ़ी के लिए बल्कि पूरे बिहार और भारत देश के लिए गौरवान्वित करने वाला दिन है. देश में 508 छोटे बड़े स्टेशनों का अपग्रेड और नवीनीकरण किया जा रहा है. रेखा देवी ने कहा कि मसौढ़ी में एक आरोबी बन रहा था जो 2019 से अभी तक लंबित है. ऐसे में इसका शिलान्यास किया जा रहा है. उम्मीद करेंगे कि जल्द ही इसका उद्घाटन भी हो.