glaucoma week 2023: नुक्कड़ नाटक कर लोगों को ग्लूकोमा से बचाव को लेकर किया जागरूक - नुक्कड़ नाटक से ग्लूकोमा की जानकारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: 'ग्लूकोमा' आंखों की एक गंभीर बीमारी है. इसे काला मोतियाबिंद भी कहा जाता है. जिसमें आंखों की नसें सूखने लगती हैं. यह लोगों में अंधेपन पैदा करता है. ऐसे में ग्लूकोमा को लेकर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मार्च में हर साल ग्लूकोमा वीक मनाया जाता है. 12 से 18 मार्च तक चल रहे ग्लूकोमा वीक के आखिरी दिन पटना में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया. पटना के राजवंशी नगर स्थित नवीन पार्क में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ और दृष्टिकुंज नेत्रालय की डायरेक्टर डॉ निम्मी रानी कलाकारों की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्लूकोमा के प्रति जागरूकता फैलाने के बाद लोगों को ग्लूकोमा के लक्षणों से अवगत कराया. डॉ निम्मी रानी ने बताया कि ग्लूकोमा आंखों की एक बेहद घातक बीमारी है जिसका समय पर उपचार शुरू नहीं किया जाए तो यह व्यक्ति को अंधा बना देता है. लगभग 60% मामले खासकर ओल्ड एज में ग्लूकोमा के मिलते हैं.