VIDEO: बिहार पुलिस जवान का पासिंग आउट परेड, DIG सत्यवीर कुमार ने दिलाई शपथ - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय में 9 महीनों की बिहार पुलिस जवान की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय रेंज के डीआईजी सत्यवीर कुमार (DIG Satyaveer Kumar) ने प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को शपथ दिलाई. पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade Organished In Begusarai) में भागलपुर के 196, अररिया के 72 समेत कुल 268 जवानों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. बेगूसराय डीआईजी सत्यवीर कुमार ने कहा कि आज का दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिपाहियों के लिए सुखद का क्षण होता है. समापन समारोह में एसपी योगेंद्र कुमार समेत कई पुलिस विभाग के अधिकारी और डीडीसी मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST