कैमूर में दिल्ली के बिरला मंदिर की थीम पर पंडाल, वीडियो में देखें भव्यता - पंडाल में माता रानी दुर्गा की नौ मूर्ति स्थापित
🎬 Watch Now: Feature Video
यूं तो कैमूर में नवरात्रि को लेकर अलग अलग जगहों पर पंडाल बनाए गए हैं, लेकिन इस बार भभुआ नगर निगम क्षेत्र के शिवाजी चौक पर दिल्ली के बिरला मंदिर थीम पर पंडाल बनाया गया है. पंडाल में माता रानी दुर्गा के नौ रूपों को भी मूर्ति के रूप में स्थापित की गयी है. बाल नवयुवक संघ समिति के सदस्य जौन पटेल ने बताया कि इस बार इस पंडाल और मूर्ति बनवाने में लगभग 5 से 7 लाख का खर्च आया है. समिति के द्वारा हर साल चुनाव कर थीम सेलेक्ट कर ही पंडाल बनाया जाता है. इसको बनाने का काम दुर्गा पूजा से डेढ़ महीना पहले ही शुरू हाे जाता है. दर्शन करने आने वाले भक्ताें को कोई तरह की तकलीफ ना हो इसकी तैयारी है. सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST