बेगूसराय में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह, कड़ी सुरत्रा के बीच हुआ मतदान - patna municipal corporation ward list
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17332333-901-17332333-1672217984252.jpg)
बेगूसराय में नगर निकाय चुनाव 2022 (municipal election in bihar 2022 ) के दूसरे चरण के मतदान हुआ. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मतदान के दौरान मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था. जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 239 बूथों पर मतदान हुआ. कड़ाके की ठंड में भी मतदाता सुबह से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगाकर अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान बेगूसराय के जिलाधिकारी और एसपी खुद बूथों पर जाकर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. मतदाता इस बात को लेकर उत्साहित थे कि उसे पहली बार मेयर और उपमेयर चुनने का अधिकार दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST