Patna News: 'यूनिफार्म सिविल कोर्ड से सभी लोगों को मिलेगा लाभ', सांसद रामकृपाल यादव - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर सांसद रामकृपाल यादव ने पटना में जनसंपर्क किया. मसौढ़ी और धनरूआ के विभिन्न गांव में लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. लोगों के बीच प्रधानमंत्री का पत्र वितरण कर जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी. सांसद रामकृपाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के उद्देश्य से योजनाएं चलाई हैं. विदेशों में भी भारत को सम्मान दिलाने का बड़ा कार्य किया है. अब एक देश एक विधान एक कानून लाने जा रही है. समान नागरिक संहिता से पूरे देश भर में लोगों को लाभ मिलेगा, खासकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिलेगी. नरेंद्र मोदी के सरकार का 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित कार्यकाल रहा है. 140 करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोई ऐसा घर और व्यक्ति नहीं है, जिसे मोदी सरकार के किसी न किसी योजनाओं का लाभ ना मिला हो.