Motihari News: 'प्रशांत किशोर व्यवस्था परिवर्तन का नाम है,सत्ता परिवर्तन का नहीं', एमएलसी अफाक अहमद - एमएलसी आफताब अहमद
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में नवनिर्वाचित एमएलसी अफाक अहमद (MLC Afaq Ahmed) ने कहा कि प्रशांत किशोर उस व्यक्तित्व का नाम है, जो बिहार के पीड़ा को महसूस करके राज्य में दर-दर का ठोकर खा रहा है. बिहार के व्यवस्था बदलने का नाम प्रशांत किशोर है. सत्ता परिवर्तन का नाम प्रशांत किशोर नहीं है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज समर्थित नवनिर्वाचित एमएलसी आफताब अहमद का मोतिहारी में जोरदार स्वागत किया गया. यह कार्यक्रम में राधा सिकारिया बीएड कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया. राधा कृष्ण सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. राधा सिकारिया ने एमएलसी के सम्मान में अभिनंदन पत्र सौंपा. अफाक अहमद ने कहा कि मैं एक एमएलसी के रुप में नहीं, बल्कि जन सुराज के एक सिपाही के रूप में आया हूं. प्रशांत किशोर ने एक झलक दिखायी है कि एक अल्पसंख्यक किसान परिवार के लड़के का हाथ पकड़ कर सदन में भेजने का काम किया है.