Bihar Assembly winter session: 'भाजपा अपना एजेंडा पर चल रही है, उन्हें सदन की कार्यवाही से कोई मतलब नहीं'- मंत्री श्रवण कुमार
Published : Nov 9, 2023, 1:14 PM IST
पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है और आज भी प्रश्नकाल नहीं चल सका. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में अभी तक एक भी दिन प्रश्नकाल नहीं चल पाया है. हंगामा के बीच कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही जारी रखने की कोशिश जरूर हुई, लेकिन आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष को सदन स्थगित करना पड़ा. ऐसे में जनता के सवाल का उत्तर सदन में नहीं हो पा रहा है. भाजपा सदस्यों के हंगामा पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने निशाना साधा है. जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा भाजपा अपना एजेंडा पर चल रही है. उसे सदन की कार्यवाही से कोई मतलब नहीं है. नेता प्रतिपक्ष सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर देते हैं, क्या उटपटांग बोलते हैं. समझ में ही नहीं आता है. बीजेपी के विधायक बेल में पहुंच जाते हैं. जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है जातीय गणना और आरक्षण बढ़ाने के फैसले से बीजेपी के केंद्र से लेकर बिहार के नेता परेशान हैं और केंद्र के इशारे पर ही बिहार बीजेपी के नेता हंगामा कर रहे हैं. सरकार पूरी तैयारी करके आती है लेकिन बीजेपी के सदस्य बेल में पहुंचकर कुर्सी पटकने लगते हैं, टेबल पटकने लगते हैं. इनकी मंशा ही नहीं है कि सदन की कार्यवाही चले ये सिर्फ अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, इस पर श्रवण कुमार ने कहा है यह तो विधानसभा अध्यक्ष का मामला है लेकिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई तो होनी ही चाहिए. सदन में हंगामे को लेकर दोनों तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं. जहां बीजेपी कह रही है कि विपक्ष को मौका नहीं दिया जा रहा है तो सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी जानबूझकर सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ेंः
Bihar Assembly Winter Session : आज विधानसभा में पेश होगा बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल