Matric Bihar Toper: मैट्रिक फेल माता-पिता की बेटी बनीं बिहार टॉपर, आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना सपना - Bihar Board
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: बिहार के जमुई में मैट्रिक फेल किसान की बेटी बिहार टॉपर (Bihar Board Matric Result 2023) बन गई. वहीं अहम केशरी टॉप 5 में जगह बनाई. जमुई जिले के नवीनगर की श्वेता कुमारी ने टॉप चार में जगह बनाई. उसने बताया कि वह 6 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी. रिजल्ट से काफी खुशी है. आगे और मेहनत कर पढ़ाई कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है. श्वेता ने कहा कि इस कामयाबी का श्रेय मेरे पूरे परिवार के साथ-साथ शिक्षकों को भी जाता है, जिन्होंने मुझे पढ़ाया है. बचपन से ही मैंने मिडिल स्कूल में पढ़ाई की है. सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन भी लेती थी. सरकारी स्कूल में पढ़ाई ठीक ही होती थी. श्वेता के पिता अशोक साह ने बताया कि इकलौती बेटी की रिजल्ट की जानकारी मिली है. बहुत ही अच्छा लग रहा है. हम पति-पत्नी तो मैट्रिक फेल हो गए थे, लेकिन बेटी की कामयाबी से पुरा परिवार खुश है. बिहार के टॉप टेन में पांचवा स्थान लाने वाले चकाई के अहम केशरी ने बताया रिजल्ट से काफी खुशी मिली. आगे आईआईटी करने की तैयारी है.