Banka News : 'ठाकुरों पर की गई टिप्पणी को लेकर मनोज झा माफी मांगे'.. बोले MLC संजय सिंह - ईटीवी भारत न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 11:08 PM IST

बांका: बिहार के बांका में वीर कुंवर सिंह मैदान पर महाराणा प्रताप फाउंडेशन की ओर से रैली आयोजित की गई. इसमें विधान पार्षद संजय सिंह सहित फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर धन्यवाद यात्रा में बांका में मिले अपार जनसमर्थन ने काफी उत्साहित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार को पावर हाउस बतातें हुए कहा कि जिस तरह ट्रांसफार्मर से बिजली मिलती है. उसी तरह से सभी धर्मों एवं जाति के उत्थान के कृतसंकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें उर्जा मिलती है. वहीं उन्होंने राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि राज्यसभा में ठाकुरों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी पर अविलंब माफी मांगे. चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा क्षत्रिय वह आग है जो कोई भी फायर बिग्रेड नहीं बुझा पायेगी. क्षत्रिय ने हमेशा ब्राह्मणों को सम्मान दिया है, लेकिन क्षत्रिय के खिलाफ टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.