Patna News: मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर स्थित शनिदेव की महिमा अपरंपार, हर शनिवार को होती है पूजा-अर्चना - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में शनिदेव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. शनिवार को मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर में स्थित शनिदेव भगवान की पूजा अर्चना की गई. यहां प्रत्येक शनिवार को महाआरती का आयोजन होता है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सरसों का तेल लेकर पहुंचते हैं और दिया जलाते हुए मन्नतें मांगते हैं. मान्यता है कि शनिदेव भाग्य विधाता और न्याय देवता हैं. शनिदेव की पूजा से सभी तरह के अनिष्ट खत्म हो जाते हैं. इसलिए शनिवार को शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए दीप जलाया जाता है. शनिदेव को तेल चढ़ाने मात्र से कुंडली का दोष समाप्त हो जाता है. उसके सभी अच्छे काम बनने लगते हैं. प्रसाद के रूप में शनिवार को खिचड़ी का वितरण भी किया जाता है. ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की साढ़ेसाती जरूर आती है. नवग्रहों में न्यायाधीश कहे जाने वाले शनि की दृष्टि आम आदमी तो दूर देवता तक भी नहीं बच पाए थे. ऐसे में तमाम तरह के मानसिक शारीरिक कष्टों के निवारण के रूप में जाने जाने वाले शनिदेव की पूजा हर शनिवार को भव्य रूप से की जाती है.