रोहतास में किन्नर कर रहीं निर्जला महाव्रत छठ, बोलीं 'हे छठी मइया राउर महिमा बा अपरंपार'
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 19, 2023, 3:28 PM IST
रोहतास: बिहार के रोहतास में चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में जिला के मुख्यालय सासाराम के तकिया मोहल्ले में बांदा के निवासी किन्नरों का समूह भी छठ पूजा कर रहें है. दअरसल मुरादाबाद के नहर में स्नान करने के बाद भगवान भास्कर को जल अर्पित किया और पूरे विधिविधान से छठ पूजा कर रहें हैं. भगवान भास्कर की आराधना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली किन्नर चंदा बताती है कि वह लोग 15 सालों से लगातार छठ पूजा करती आ रही हैं. छठ पूजा में वह निर्जला व्रत करती है और दुआ करती है कि देश दुनिया में शांति कायम रहे, देश हमारा और तरक्की करें सभी लोग सुखी संपन्न रहे. पायल किन्नर ने कहा कि हम सभी किन्नर समाज बड़ी धूमधाम से छठी मइया का व्रत करती हैं और दुआ करती हैं कि सभी लोगों पर छठी मइया की कृपा बनी रहे. बता दें कि आज महापर्व का तीसरा दिन है, जहां छठ व्रती भगवान भास्कर को आज शाम में अर्घ्य देंगे वहीं कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह पर्व पुत्रदायक माना जाता है और यह सबसे कठिन व्रत में से एक माना गया है.
इसे भी पढ़ें-
जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू
बिहार के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से एक है बेलाउर छठ घाट, यहां मनोकामना सिक्का है महत्वपूर्ण