महाराणाप्रताप सभा के लिए न्यौता देने पहुंचे JDU एमएलसी संजय सिंह, नालंदा में हुआ भव्य स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: जदयू एमएलसी संजय सिंह नालंदा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जिले के दनियावां से ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्हें चांदी का मुकुट पहना कर व तलवार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. बताया गया कि आगामी 28 जनवरी को आयोजित होने वाले महाराणाप्रताप सभा के लिए जदयू एमएलसी संजय सिंह न्यौता देने पहुंचे थे. नालंदा पहुंचे एमएलसी संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा भगाओ देश बचाओ. दरअसल पटना में 28 जनवरी को होने वाले महाराणा प्रताप पुण्यतिथी समारोह में शामिल होने के लिए वो बेन के स्टेडियम में अयोजित कार्यक्रम में आए थे. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि हम पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथी में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं और साथ ही साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दे रहे हैं कि हमलोग ने जो मांग किया था कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगनी चाहिए वह उनके सहयोग से लग गई. उन्होंने कहा कि महाराणाप्रताप की पुण्यतिथी को लेकर वह मुख्यमंत्री नीतीश को भी न्योता देंगे. इसके साथ ही अपने समाज को एकजुट करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अगले चुनाव के लिए नाराज राजपूत वोटर को मनाएगी JDU, क्या काम कर पाएगा महाराणा फॉर्मूला?
कुश्ती संघ के मुखिया को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए, महाराणा प्रताप और शिवाजी हैं महान : बाबा रामदेव