Patna News: अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जदयू ने किया कटाक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को सीबीआई की तरफ से पूछताछ के लिए समन भेजे जाने पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी सीबीआई के बदौलत केंद्र सरकार हुकूमत करना चाहती है. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में बीजेपी को पटका दिया है. उनके विनाश की पटकथा लिखी है, तो बेचैनी है और केंद्रीय एजेंसी सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. नीरज ने कहा केंद्रीय एजेंसी सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के बदौलत 2024 के लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन अडानी के घर पर कब सीबीआई जाएगा, ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी तो बनाया नहीं. देश के नौजवान जानना चाहते हैं कि अग्निवीरों को अनुकंपा का लाभ क्यों नहीं. देश का ध्यान भटकाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. समय परिवर्तनशील होता है, मजबूत होता है. 2024 लोकसभा चुनाव में जनता राजनीतिक लंका में आग लगाएगी.