Gopalganj News: हथुआ नप चुनाव की तैयारी शुरू, इसी साल मिला है नगर पंचायत का दर्जा
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के हथुआ नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है. विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने-अपने मतदाताओं के पास पहुंच कर एक बार सेवा का मौका मांग रहे हैं. पिछले कई वर्षों से जनता ने हथुआ को नगर पंचायत बनाने की मांग की थी. इसके बाद हथुआ को नगर पंचायत का दर्जा इसी वर्ष प्राप्त हुआ और नव गठित नगर पंचायात चुनाव की घोषणा हो गई. नव गठित नगर पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर गए और अपने अपने जीत के दावे पेश करने लगे. नगर अध्यक्ष पद के 13 और उपाध्यक्ष पद के 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताला ठोक रहे हैं और एक दूसरे को पटखनी देकर जीत के दावे पेश कर रहे है. चुनावी मैदान में समाजसेविका और पूर्व शिक्षिका मीतू सिंह भी अध्यक्ष पद को लेकर जनता के बीच पहुंच रही हैं और जनता से एक बार सेवा का मौका मांग रही हैं. मीतू सिंह ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा पर उनका काफी जोर रहेगा. क्यों की एक महिला अगर शिक्षित होती है तो एक परिवार और एक समाज शिक्षित होता है. उन्होंने बताया कि समाज को विकसित करने के लिए बहुत ज्यादा करने की जरूरत नहीं है.