World Homeopathy Day 2023: होम्योपैथी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, औषधीय पौधों की दी गयी जानकारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : राजधानी पटना में आज सोमवार को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया. कदम कुआं बुद्ध मूर्ति स्थित राजकीय होम्योपैथी अस्पताल में हैनीमैन जयंती सह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह चिकित्सकों का दायित्व है कि आम आवाम को चिकित्सा उपलब्ध कराया जाए. राज्य आयुष निदेशालय होम्योपैथी के निदेशक डॉ श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि 10 अप्रैल को हैनीमैन की जयंती के मौके पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है. इसी को लेकर राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न औषधीय पौधों के स्टाल लगाए गए हैं. कई सारे पौधों में औषधीय गुण होता है और उसकी जानकारी लोगों के बीच होनी चाहिए और इसी को लेकर के लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. डॉ श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि होम्योपैथी के लिए उन लोगों का आरबीटीएस कॉलेज का एक प्रपोज्ड प्लान है और इसके लिए सरकार ने 151 करोड़ की राशि स्वीकृत की है.