छपरा में बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु - सारण में गंगा आरती
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 17, 2023, 11:01 PM IST
छपरा (सारण): बनारस की तर्ज पर बिहार में भी गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है. छपरा में आज शुक्रवार 17 नवंबर को छठ पूजा समिति रावल टोला के द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बनारस से आए बटुकों ने भाग लिया. छपरा के सरयू नदी किनारे रावल टोला घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. गौरतलब है कि सारण में गंगा आरती का विशेष रूप से आयोजन डोरीगंज स्थित बंगाली बाबा घाट पर प्रतिवर्ष जयेष्ठ पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है. उसके बाद रावल टोला में भी यह कार्यक्रम विगत 2 वर्षों से छठ पूजा समिति के द्वारा किया जा रहा है. गंगा आरती को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या पुलिस बल तैनात किये गये थे. कार्यक्रम में छपरा की वर्तमान प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी, पूर्व मेयर प्रिया देवी तथा कई अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया.