Fire In Patna: घर में लगी भीषण आग, मकान की दीवार तोड़कर लोगों को निकाला गया बाहर - आलमगंज थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में गुलजारबाग फील्ड के पास अचानक एक मकान में आग लग गई. इलाके में धुंआ उठते देख लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे. वहीं स्थानीय लोगों ने बास की सीढ़ी के सहारे दूसरे के छत से चढ़कर दीवार को तोड़ा, और आग और मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. जब आग नहीं बुझी तो स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी. फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान मकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया, इस अगलगी में लाखों की क्षति बताई जा रही है, लेकिन जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आपको बता दें कि इन दिनों राजधानी पटना के विभिवन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गईं हैं. इससे पहले बीते अप्रैल में पटना की एक ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था. इसके बाद पटनासिटी में बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा के पास अचानक एक कबाड़ी गोदाम में आग लग गई थी. वहीं बीते महीने दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मकदुमपुर भिठौली गांव में अचानक आग लगने से 10 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए थे. इसके बाद जून के महीने में मनेर नगर परिषद क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से गांधी हॉट मोड़ के पास अचानक एक आरा मशीन (लकड़ी टाल) और मैरिज कम्युनिटी हॉल में आग लग गई थी.