Fire in Purnea: पूर्णिया के गोकुलपुर बाजार में लगी भीषण, चपेट में आई कई दुकानें - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर बाजार में अचानक एक दुकान से आग की लपट निकलने लगी. आग ने धीरे-धीरे अपनी चपेट में अगल बगल की दुकान को भी ले लिया. आग की लपट इतनी तेज थी की देख ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. वहीं घटना की जानकारी अग्निशामक टीम को दी गई. आग कैसे लगी है. इस बात का अभी तक नहीं पता चल पाया. दुकान के अंदर गैस का सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. इसे देख लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. अग्निशामन विभाग की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तब आग बुझाने का काम शुरू हुआ. उससे पहले आग की भीषण लपट देखते हुए लोग हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी या किसी अन्य सामान से पानी डाला जाए, इसकी हिम्मत किसी में नहीं हो रही थी. वहां का तापमान भी आसमान छूता दिख रहा था. आग लगने की वजह दुकान में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.