Bihar Flood : सहरसा के नवहट्टा में टूटा तटबंध.. दो घर तेज धारा में बहे, देखें VIDEO - Embankment broken in Navhatta of Saharsa

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 10:33 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा में पुराने तटबंध के स्पर पर पानी का दबाव बढ़ने से तटबंध टूट गया. इससे भारी मात्रा में पानी गांव में घुस गया. नवहट्टा में असय पुनर्वास जाने वाली तटबंध के 77.44 मी. पर पुराना स्पर पानी के दबाव में टूटा है. इससे दो घर बहकर नदी में विलीन हो गए. जल संसाधन विभाग मरम्मती में जुटा है. दरअसल, नवहट्टा के बलवा चौक से असय पुनर्वास जाने वाली तटबंध के 77.44 के पास पुराना स्पर पानी के दबाव में टूट गया. जिसमें दो घर बहकर नदी में विलीन हो गया. हालांकि पुराना स्पर टूटने के दौरान अफरातफरी भी मच गयी. वहीं जल संसाधन विभाग द्वारा टूटे स्पर का मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं इस टूट से प्रभावित संजय मंडल एवं शंकर शर्मा के घर बह जाने से परेशानी बढ़ गई है. लगभग 50 मीटर स्पर को तेज रफ्तार धार बहा ले गयी. अभियंताओं की मानें तो इसका मरम्मती कार्य किया जा रहा है. मरम्मती कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा. फिलहाल जलसंसाधन विभाग द्वारा मरम्मती कार्य किया जा रहा है. जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.