Patna News: महादलित के घरों पर चला बुलडोजर, बसाने से पहले आशियाना उजाड़ा, देखें VIDEO - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भखरा में महादलित परिवारों को घर को उजाड़ दिया गया. लोगों के मुताबिक जिसका घर उजारा गया, वे सभी महादलित बासगीत पर्चाधारी थे, वर्ष 2013 में सरकार ने उन भूमिहीनों को बसाने के लिए बासगित पर्चा दिया था, जिसे आज महादलितो घर को तोड़ दिया है, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस पूरे मामले में विधायक गोपाल रविदास ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार एक तरफ भूमि को बसाने में लगी है, वही उन महादलित परिवार को उजाड़ने से पहले अंचलाधिकारी को जमीन देकर कहीं बसाना चाहिए था. यह अंचलाधिकारी का मनमाना रवैया है. अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा की उनसबों को 10 दिन पहले ही नोटिस दिया गया था. सभी अतिक्रमण किए हुए थे, जिन्हें बुलडोजर चलाकर हटाया गया है. मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय के वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल ने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार किसी महादलित परिवार को हटाने से पहले उसे बसाना चाहिए होता है. ऐसे में इस मामले को गंभीरता पूर्वक देखा जाएगा.