Bihar Budget Session: शिक्षक बहाली की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन, कहा- 'सदन में जवाब दे सरकार' - शिक्षक बहाली को लेकर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार को विभिन्न मुद्दे पर घेर रही है. आज बिहार विधान परिषद में बीजेपी के सदस्यों ने शिक्षक बहाली को लेकर जमकर हंगामा किया है. बीजेपी के सदस्यों का साफ-साफ कहना है कि शिक्षा मंत्री शिक्षक बहाली को लेकर जिस तरह से उदासीन रह रहे हैं कहीं न कहीं चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रामचरितमानस को लेकर घूम रहे हैं. लेकिन शिक्षकों के हालात और उनकी बहाली को लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं है. उनसे अगर कोई सवाल भी करता है तो वह उलटा जवाब देते हैं, जो कि गलत है. निश्चित तौर पर सरकार ने जो जवाबदेही लिया है या जो वादा किया है उसे उन्हें समय से पूरा करना चाहिए. बीजेपी विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षक बहाली के मामले में सरकार की उदासीनता ऐसी है कि शिक्षक अभ्यर्थी जो एसटीईटी और सीटीईटी पास है वह अगर मांग करते हैं तो उन पर लाठी चलाने का काम वर्तमान सरकार करवा रही है. राज्य की जनता देख रही कि किस तरह से शिक्षकों के साथ वर्तमान सरकार व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली के नाम पर अगर सदन में हम लोग कोई सवाल भी उठाते हैं तो सरकार उसका स्पष्ट जवाब नहीं देती है और यही कारण है कि हम लोग आज सदन से बाहर निकल कर प्रदर्शन कर रहे हैं.