Jamui News: पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले यूपी के राॅबिन, जमुई में पहुंचने पर स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: बिहार के जमुई में देश के अंतिम छोर तमिलनाडु के कन्याकुमारी से पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान पर निकला साइकिल यात्री गुरुवार को जमुई जिले के झाझा पहुंचा. जागरूकता अभियान पर निकले उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी रॉबिन सिंह ने युवाओं को पर्यावरण को किस तरह से स्वच्छ रखना है, इन सभी चीजों को लेकर जागरूक किया. साथ ही युवाओं के अलावा आम लोगों को भी बताया कि उनके जीवन में पर्यावरण का क्या महत्व है. इसके साथ रहकर किस तरीके से स्वच्छ रखा जा सकता है. इन सभी चीजों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. रॉबिन सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 से उन्होंने देश के अंतिम छोर तमिलनाडु के कन्याकुमारी से साइकिल से यात्रा पर निकले है. अब तक उन्होंने 12900 किलोमीटर की यात्रा तय की है और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया है. उनका मकसद है कि पूरे देश के 766 जिलों में जाकर युवाओं के साथ-साथ आम लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि भारत को स्वच्छ भारत बनाया जाए.