Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव के लगे नारे - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: सावन का महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में सावन महीने के पहले सोमवारी पर पूरे देश और प्रदेश के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाखों संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के तरफ से श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर परिसर के आसपास तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था भी किया गया है. बाबा के दर्शन के लिए रेल मार्ग हो या सड़क मार्ग से लोगो की भीड़ भी पहुंच रही है और पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है पूरे इलाके में हर हर महादेव का नारा लगता दिख रहा है महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था पुरुषों के लिए भी अलग से लाइन की व्यवस्था किया गया है. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है. वहीं, पूजा करने पहुंची महिला श्रद्धालू अनिता देवी ने बताया कि वैसे तो बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में प्रतिदिन भीड़ देखी जाती है लेकिन सावन महीना में खास तौर पर हर सोमवारी पर दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. मंदिर परिसर में भीड़ काफी है लेकिन बाबा का दर्शन और पूजा अच्छे से हो गया है काफी पुराना मंदिर है और लोगों का आस्था इस मंदिर से जुड़ा हुआ है सावन हो या महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों उसके संख्या में श्रद्धालु पूजा और जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचते हैं.