Masaurhi News: मजदूरों के काम के घंटे निर्धारित करने की मांग को लेकर CPM और सेकुलर पार्टी का प्रदर्शन - कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी आंदोलन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना (मसौढ़ी) : मजदूर दिवस को लेकर पूरे देश भर में जहां कई जगहों पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और सेकुलर पार्टी ने संयुक्त रूप से मजदूरों को काम के घंटे निर्धारित करने को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से तारेगना रेलवे स्टेशन प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया. पार्टी के नेताओं ने मजदूर दिवस के मौके पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है. काम के घंटे का निर्धारण नहीं हो पाया है. 6 घंटे 8 घंटे के बजाय 12 घंटे उन मजदूरों से काम लिया जा रहा है और उन्हें मजदूरी भी कम दिया जाता है. ऐसे में लगातार मजदूरों के शोषण के सवाल पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी आंदोलन करती रही है. मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए हम लोग सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. मजदूरों के काम करने की घंटे का समय निर्धारित किया जाए.