New Parliament Building: कांग्रेस का प्रतिशोध मार्च, सड़कों पर उतरे नेता और कार्यकर्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर पटना में कांग्रेस ने प्रतिरोध मार्च निकाला है. राष्ट्रपति के द्वारा संसद भवन का उद्घाटन ना होने को लेकर कांग्रेस का प्रतिरोध मार्च बोरिंग रोड चौराहा से होकर पटना हाई कोर्ट स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तक निकला. प्रतिरोध मार्च में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Bihar Congress President Akhilesh Singh) ने कहा कि कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने सरकार से आग्रह पहले ही किया था कि संविधान के संरक्षक महामहिम राष्ट्रपति होते हैं. लेकिन उनकी अनदेखी कर के खुद पत्थर पर नाम लिखवाने के लिए ये खुद कर रहे हैं. जो कहीं से उचित नही है. पूरे देश को जनता जानती है कि किस तरह खुलेआम संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा की कांग्रेस वैसे सभी तरह के कार्यक्रम का बहिष्कार करती है, जिसके तहत संविधान विरोधी कार्य किए जाते हैं. जनता जानती है की संसद का सर्वोच्च कौन होता है और किसे इसका उद्घाटन करने का हक है. वाबजूद इसके पीएम ने जो काम किया है, वो कहीं से भी संवैधानिक नहीं है. इसका विरोध आज कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर कर रहे हैं.