Bihar Politics : 'राम जन्मभूमि और तीन तलाक पर नीतीश जी खामोश रहे..आप चाहते क्या हैं ' -रविशंकर प्रसाद - MP Ravi Shankar Prasad questioned Nitish Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना बापू सभागार में प्रधानमंत्री के 9 साल के उपलब्धियों के बारे में बताने के बाद सांसद रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पटना के साहिब के जनता को मैं प्रणाम करता हूं क्योंकि जिस तरह से रात भर बारिश हुई. आज दिनभर बारिश हुई. इसके बावजूद भी हजारों हजारों लोगों ने 9 साल बेमिसाल पर जिस तरह से चर्चा हुई उसमें तमाम लोगों ने सुना समझा. नरेंद्र मोदी ने गरीबों की बातों को समझा उनके हक को लेकर के कई सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा. डिजिटल को बढ़ावा दिया जिसका नतीजा है कि आज हर हाथ में मोबाइल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी आप राम जन्म भूमि आंदोलन पर खामोश रहे. तीन तलाक पर खामोश रहे और 370 पर आपने विरोध किया. नीतीश जी आप क्या चाहते हैं. बिहार सरकार की नई शिक्षक नियमावली को लेकर कहा कि मुझे बिहार सरकार पर ताज्जूब जो हो रही है कि बिहार सरकार बिहार के छात्रों के साथ अन्याय कर बिहार के लोगों को बेरोजगार बनाना चाहती है. चिंता मत कीजिए पाप का घड़ा भरता है तो फूट भी जाता है.