Bihar Politics : सीएम नीतीश का पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- '2024 में बिहार से साफ हो जाएगी BJP' - Prime Minister Narendra Modi
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि 2024 में बिहार में साफ हो जाएगी. देश के लोग अगर सही से पता करें तो पता चलेगा कि ये लोग सिर्फ प्रचार करवाते हैं. काम नहीं करते. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार आगे बढ़ जाता. इधर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पीएम मोदी पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि पीएम को भ्रम में रहने दीजिए. कल वो चौके छक्के की बात कर रहे थे, लेकिन उन्हें विपक्ष की गुगली समझ नहीं आएगी. विपक्षी एकजुट हो रहे हैं. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी डरे हुए हैं इसलिए विपक्षी गठबंधन को घमंडिया कह रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि ये INDIA गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर कोई पीएम बनना चाहता है.