Munger News: मुंगेर में सीएम का पुतला फूंका, पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेर : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी),जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश प्रदर्शन किया, तथा स्थानीय जुबली वेल चौक पर बिहार के सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला फूंका. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सीनेट सदस्य विक्की आनंद यादव ने कहा कि बिहार एक युवा प्रधान राज्य है. बावजूद इसके यहां उद्योग एवं कल-कारखाने की घोर अभाव है. रोजगार सृजन करने में सरकार विफल है. कई सालों से सरकारी नौकरी की बहाली नहीं निकली है, परीक्षाएं होती भी है तो प्रश्न पत्र लिक भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ जाती है. वहीं दूसरी ओर शिक्षक अभ्यार्थियों द्वारा जब आवाज बुलंद की जाती है तो शिक्षकों पर सरकार लाठीचार्ज कर हिटलरशाही शासन को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस के द्वारा किया गया बल प्रयोग निंदनीय है. छात्रों से बिहार सरकार को माफी मांगनी चाहिए. तथा लाठीचार्ज की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इधर जिला संयोजक सुभाष मंडल ने कहा कि शिक्षक बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है. नगर मंत्री दिवाकांत सिंह ने कहा कि बिहार में मेधावी छात्रों की कमी नहीं है. शिक्षक बहाली के लिए ऑल इंडिया लेवल पर वैकेंसी खोले जाने का जो शिक्षा मंत्री ने तर्क दिया है, वो बहुत ही शर्मनाक है.