Saran News: सारण में शार्ट सर्किट से फार्म में लगी आग, 1500 मुर्गियां जलकर राख, देखें VIDEO - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
सारणः बिहार के सारण में अगलगी (fire in saran) की घटना में मुर्गी फार्म जलकर राख हो गया. घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव की है. रविवार को शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई, जिससे फार्म जलकर राख हो गया. लाखों रुपए की मुर्गी इस आग में बुरी तरह से झुलस गई, चिमनी परिसर के पास रविवार को उच्च क्षमता के बिजली के तार और ताड़ के बीच शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से मुर्गी फार्म में आग लग गई. पीड़ित छपरा गांव निवासी पवन कुमार सिंह हैं. लोगों ने बताया कि मुर्गी फार्म संचालक खाना खाने घर गये थे. सड़क किनारे से जा रही उच्च क्षमता के बिजली की तार और ताड़ के पेड़ के बीच शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. मशरक थाना परिसर में फायर ब्रिगेड गाड़ी में खराबी की वजह से तरैया, पानापुर और इसुआपुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आग से सब जलकर राख हो गया था. 1500 मुर्गी जलकर राख हो गई.