समस्तीपुर बूढ़ी गंडक छठ घाट पर जुटते हैं लाखों श्रद्धालु, साफ सफाई कराने में नगर निगम सुस्त - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 17, 2023, 2:39 PM IST
समस्तीपुरः बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. समस्तीपुर में छठ पूजा तैयारी भी चल रही है. शहर के करीब से गुजरती बूढ़ी गंडक के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. अर्घ्य को लेकर नदी के तटों पर तैयारियां चल रही है. सबसे अहम है कि अर्घ्य के दौरान यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन लगातार समीक्षा कर रही. तटों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी समस्तीपुर नगर निगम के जिम्मे है. वैसे तो कुछ घाटों पर सीढ़ी व पंहुच पथ का काम जरूर हो रहा, लेकिन अभी भी दर्जनों घाटों पर कामों की रफ्तार काफी सुस्त है. रेल पूल घाट, मगरदही घाट, प्रसाद घाट के अलावे अन्य कई घाटों पर पहुंच पथ वह अन्य जरूरी काम अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इस मामले पर समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने भरोसा जरूर दिया कि तय वक्त के अंदर सभी घाटों पर काम पूरा कर लिया जाएगा. यही नहीं इन घाटों का जिम्मा कई एजेंसियों को दिया गया है, जो लगातार तैयारी में लगे हैं. गौरतलब है कि शहर से सटे बूढ़ी गंडक के तट पर लाखों की संख्या में लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं.