Chandrayaan 3: बिहार के भागलपुर में युवाओं ने बनाया चंद्रयान 3 का मॉडल, देखें वीडियो.. - Chandrayaan on moon
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-08-2023/640-480-19342076-thumbnail-16x9-bhagalpur.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Aug 23, 2023, 10:32 PM IST
भागलपुर: चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है. इसी बीच बिहार के भागलपुर से एक वीडीयो सामने आया है, जहां युवाओं ने चंद्रयान 3 का मॉडल बनाया है. चांद पर चंद्रयान की लैंडिंग से भारत नया इतिहास रच लिया है. जहां हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों को अब सफलता मिल है. 600 करोड़ की खर्चे से चांद पर भेजा गया भारत का चंद्रयान-3 की सफलता से देख में जश्न का माहौल है. इसी बीच भागलपुर के लोगों और युवाओं में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है. बरारी क्षेत्र में भागलपुर के स्थानीय कलाकार अनिल कुमार और उनकी टीम के द्वारा चंद्रयान-3 के मॉडल को तैयार किया गया है. इस मॉडल को अनिल कुमार ने अपनी घर के छत पर तैयार किया है. जिसको देखने के लिए युवाओं और बच्चों की भीड़ लग गई है. इस दिन को लोग पर्व की तरह मना रहे हैं, भारत एक नए आयाम को छूने वाला है. भारत माता की जय के जयकारों से पूरा इलाका गुंजमान हो गया है.