जमुईः कबीर के आश्रम पर चला प्रशासन का बुलडोजर - जमुई में अतिक्रमण पर बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई कबीर आश्रम मठ पर प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer on encroachment in Jamui ) चला. मौके पर नव निर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे अपने सुत्रों से ये जानकारी मिली है कि इस स्थान पर कुछ असंवैधानिक काम होता था , इस प्रकार की अफवाहें फैलाई गई हो या फिर किसी षड्यंत्र के तहत ये सब किया गया हो सूचना मिलने पर में मौके पर पहुंचा तो देखा यहां का दृश्य ही कुछ अलग था , ग्रामीणों में अनुयायियों में रोष है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST