Chapra News: छपरा अंध महाविद्यालय के छात्रों ने DM कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन - ETV Bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा में शनिवार को नेत्रहीन छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. छपरा भिखारी ठाकुर चौक पर स्थित सेवा सदन नाम का अंध महाविद्यालय है. इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता को लेकर यहां के छात्र काफी परेशान हैं. इसको लेकर सभी जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और अपने समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन महासचिव अर्जुन कुमार राष्ट्रीय अंध विद्यालय ने जिलाधिकारी को सौंपा. इन लोगों का कहना है कि इस समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गड़बड़ी कर रहे हैं. उनका सीधा और स्पष्ट तौर पर आरोप है कि इस जमीन को हड़पने की साजिश की जा रही है. पहले इस विद्यालय में 25 से 30 छात्र हुआ करते थे, लेकिन अध्यक्ष और महासचिव के तानाशाही रवैए के कारण आज यहां पर मात्र 6 से 7 छात्र ही रह गए हैं. पढ़ाने के लिए कोई ऐसा टीचर भी नहीं है जो ब्रेल लिपि जानता हो. उन्होंने अपने बेटे को इस समिति का अध्यक्ष बना दिया. इस बाबत आज सेवा सदन अंध विद्यालय के छात्रों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया और अपनी समस्याओं को लेकर उनका एक प्रतिनिधिमंडल भी जिलाधिकारी राजेश मीणा से मिला और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा.