Watch Video: CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी को BJP विधायक ने दिया नया नाम - बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशालीः शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी पटना में महाआंदोलन करने की तैयारी में जुट गई है. इसके तहत वैशाली के हाजीपुर स्थित समाहरणालय में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले भर से आए बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां मीडिया से बात करते हुए पातेपुर से बीजेपी के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जोड़ी को सांप और नेवले की जोड़ी करार दिया. वहीं बीजेपी के द्वारा किए जा रहे आंदोलन की बात भी बताई. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 13 तारीख को महा आंदोलन है. विधानसभा का घेराव होगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन पर ही शिक्षक ने पास किया था कि शिक्षक बन जाएंगे और अब 4 सालों के बाद कह रहे हैं कि नहीं भाई आपको बीपीएससी के माध्यम से जाना पड़ेगा. लखेंद्र कुमार रौशन ने तेजस्वी यादव के शिक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह कहां की मानसिकता है नेता और मंत्रियों के लिए भी शिक्षित होना बिल्कुल जरूरी है.