मुआवजा की मांग को लेकर बिहार विधान परिषद में BJP का हंगामा, CM के खिलाफ नारेबाजी
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा में जहरीली शराब कांड को लेकर विधान परिषद में बीजेपी सदस्यों का हंगामा हुआ. जहरीली शराब से हुए मौत के मुआवजा को लेकर विधान परिषद के पोर्टिको में बीजेपी सदस्यों ने जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग किया कि छपरा में जो जहरीली शराब से मौत हुई है उसके परिजन को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए. परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्ष 2016 में गोपालगंज में 14 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई थी, जहां सरकार ने पीड़ित के परिवार को चार-चार लाख मुआवजा दिया था. वहीं वर्ष 2017 में भी 8 लोगों को जिसकी मौत जहरीली शराब से हुई थी उसको सरकार ने मुआवजा दिया था. फिर किस आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में भी लगातार झूठ बोले जा रहे हैं और छपरा में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उसको मुआवजा नहीं देने की बात कह रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह की राजनीति नीतीश कुमार आजकल कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST