'घमंडिया गठबंधन बन गया करप्शन का ATM', कांग्रेस MP के ठिकाने से 300 करोड़ कैश मिलने पर बोले BJP नेता - बीजेपी मुख्य प्रवक्ता जनक राम का कांग्रेस पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 10, 2023, 12:19 PM IST
गोपालगंज: बिहार बीजेपी मुख्य प्रवक्ता जनक राम लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में झाखंड के सांसद के कई ठिकानों पर ईडी की छापामारी में नोटो के बंडल मिलने के मामले में उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार भ्रष्टाचार का एटीएम है, इनके मोहब्बत की दुकान में सिर्फ सनातन और हिंदुत्व को गाली देने के आलावा नफरत बचा हुआ है. बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है. ईडी ने झारखंड में कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापामारी कर लगभग ढाई सौ करोड़ कैश बरामद हुआ है. एक तरफ आईएनडीआईए की घमंडिया गठबंधन कहती है कि हम भ्रष्टाचार नहीं करते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके ही सांसद विधायक ने साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार का एटीएम धीरज साहू है. झारखंड में कई जगहों पर जो बंडल के बंडल अनवरत कई दिनों से छापामारी के दौरान बरामद की गई है. उन रुपयों की गिनती हो रही है. नोट गिनने वाली मशीन खराब हो जा रही है, उससे साबित हो गया है कि घमंडीया गठबंधन भ्रष्टाचार का एटीएम बन चुका है.