Chapra News: लालू यादव को अनोखी जन्मदिन की बधाई, सरयू नदी के किनारे रेत से बनाई कलाकृति - sand artist ashok kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर सरयू नदी के तट पर सैंड आर्ट बना कर बधाई और दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी. सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से कलाकृति बनाते हैं. यह उनका बचपन का शौक रहा है जो अब धीरे-धीरे एक कला के रूप में तब्दील हो रहा है. उनके हाथों के जादू ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को बनाया है. इस अवसर पर अशोक कुमार ने कहा कि मैंने लालू यादव को अपने सैंड आर्ट के जरिये बधाई दी. मुझे पता चला है कि लालू यादव कलाप्रेमी हैं और कलाकारों को बहुत सम्मान दिया है. कई कलाकारों को अच्छा मंच और सरकारी नौकरी भी दी है. अच्छे-अच्छे कलाकारों अच्छा मंच दिया. उन कलाकारों से ही मैंने प्रेरणा ली और लालू यादव के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है.