Bihar Politics: 'संतोष कुमार मांझी के कार्यकाल की होगी जांच', मंत्री रत्नेश सादा - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः बिहार के गया में मंत्री रत्नेश सादा ने जीतन राम मांझी के बयान का पलटवार किया. रत्नेश सादा ने कहा कि पूर्व मंत्री संतोष कुमार मांझी के कार्यकाल की जांच की जाएगी. 2017 से लेकर अभी तक के कार्यकाल की जांच की जाएगी. बता दें कि जीतन राम मांझी दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा पर निशाना साधे थे. उन्होंने कहा कि रत्नेश सदा नये मंत्री बने हैं. वह कुंडली खंगालेंगे हमें भी पता चल जाएगा कि विभाग में क्या हुआ था. कितना काम संतोष सुमन ने किया था. वह कुछ भी कह लें लेकिन हम जानते हैं कि वैसा कुछ विभाग में नहीं हुआ है जिसको लेकर कुछ कहा जाए. इसी बयान को लेकर गया में रत्नेश सदा ने मांझी पर निशाना साधा. बता दें कि नीतीश कुमार से अलग होने के बाद से जीतन राम मांझी लगातार सरकार के विरोध में हैं.