Bageshwar Baba: 'धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तुष्टीकरण की राजनीति न करें'.. सम्राट चौधरी - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18512171-thumbnail-16x9-samrat.jpg)
पटना: बिहार में बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सियासत जारी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जाने के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं तेजस्वी यादव, उन्हें तो जाना ही चाहिए और सबको जाना चाहिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सब के दिलों में सम्मान होना चाहिए. जिस तरह से बिहार में आरजेडी ने बाबा के कर्यकर्म का विरोध किया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लगातार आरजेडी विरोध करने का काम कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण डिसीजन होगा. आरजेडी के लिए आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बाबा के कार्यकर्म में प्रशासनिक कमी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और कहा की सरकार का खुफिया विभाग फेल है. सरकार ने कोई व्यवस्था ही नहीं किया वहां पर. सम्राट चौधरी ने कहा कि वो खुद वहां पर गए थे. जाम में फंसे हुए थे. नीतीश कुमार तुष्टीकरण के चक्कर में पड़े हैं तो उन्हें पड़े रहने दीजिए. सभी को जाना चाहिए. तमाम राजनीतिक पार्टी के लोगों को जाना चाहिए. धार्मिक आजादी है.