Patna News: भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने की बैठक, लोक सभा चुनाव से पहले करेगा पार्टी का ऐलान - Bhartiya Vishwakarma Federation meeting in Patna
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में भले ही किसी की सरकार हो, विश्वकर्मा संघ अपेक्षित महसूस कर रहा है. जिसको लेकर लगातार बैठक किया जा रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज के लोग चुनावी मैदान में भाग्य आजमाएंगे. विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष ने कहा कि जो पार्टी विश्कर्मा समाज के उत्थान के लिए आगे आएगा, उसको वो अपना समर्थन देंगे. रविवार को पटना में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ (Bhartiya Vishwakarma Federation) के तत्वाधान में विश्वकर्मा समाज की शिक्षक और प्रोफेसरों की बैठक की गई. इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से विश्वकर्मा समाज के शिक्षाविद विधान परिषद जीवन कुमार के छोटे भाई ज्योति कुमार के साथ शिक्षाविद मौजूद रहे. भारतीय विश्कर्मा महासंघ के अध्यक्ष मुकुल आनंद ने ऐलान करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी किसी की सरकार हो, विश्वकर्मा समाज हमेशा से उपेक्षित रहा है. सितंबर महीने में कृष्ण मेमोरियल हॉल में समाज की ओर से एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा. इस सम्मेलन के माध्यम से विश्वकर्मा समाज के लोगों को एकजुट किया जाएगा और आगे जन आंदोलन करने की तैयारी की जाएगी.