नवादा जिले में दिखी भाई दूज की धूम, बहनों ने भाईयों के दुश्मन को नाश करने का लिया संकल्प

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 1:30 PM IST

नवादा: नवादा जिले में भाई बहन के स्नेह का पर्व भैयादूज बुधवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस पर्व पर बहनों ने अपने सभी भाईयों की दीर्घायु व संपन्न जीवन की कामना की. भैयादूज पर्व को लेकर श्रद्धालु बहनों के घर-आंगन में सुबह से चहल-पहल देखी गई. परंपरा के अनुसार पूजा स्थल पर आसपास की बहनें व महिलाएं पूजा की थाल लेकर जुटी. साथ ही गाय के गोबर से चकोर चंदोबा बनाया गया. इसके मध्य में पूजन की सभी सामग्री रखी गई. पूजन के दौरान ईंट, समाठ, बजरी, नारियल, रूई, रेंगनी का कांटा, फल-फूल, नैवेद्य आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान नवादा के कई स्थानों पर गोधन का आयोजन किया गया. इस पूजा में बहनें समूह बनाकर एकजुट होकर लकड़ी के समाठ से गोधन कूटकर अपने भाईयों के दुश्मन को नाश करने का संकल्प के साथ परंपरागत तरीके से पूजा की. इस दौरान बहनों ने उपवास रखकर पूजन किया. पूजन के उपरांत बहनों ने अपने भाईयों को बजरी व नारियल का प्रसाद खिलाया. साथ ही भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र भी बांधा. पूजन को लेकर सुबह से ही हरेक गली-मोहल्ला में काफी चहल-पहल रहा. बहनें सुबह उठते ही पूजन की तैयारी में जुट गई और भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना कर अपने भाई की दीर्घायु होने की कामना की.

पढ़ें: Bhai Dooj 2023: भैया दूज पर महिलाओं ने ऐसे की भाईयों की लंबी उम्र की कामना, गीत से गुलजार हुआ वातावरण

पढ़ें: भाई दूज पर शुभ मुहूर्त में करें टीका, जानें पूजा की विधि

पढ़ें: भाई की मौत की कामना के बाद भटकैया के कांटे से जीभ दागती हैं बहनें, फिर लंबी उम्र की मांगती हैं दुआएं

पढ़ें: हर्षोल्लास के साथ बहनों ने मनाया भाई दूज, भाई की लंबी उम्र के लिए की मंगल कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.