Bageshwar Baba: मना करने के बाद भी बाबा ने क्यों लगाया दरबार, उनके सहयोगी ने बताई सच्चाई
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में बाबा का कार्यक्रम चल रहा है. 13 मई से नौबतपुर के तरेत पाली मठ में बाबा हनुमान कथा कर रहे हैं. 17 मई तक कथा का आयोजन किया जाएगा. इस अंतराल में बाबा ने 15 मई को दिव्य दरबार भी लगाया, जिसमें भक्तों की समस्या का समाधान लगाया. हालांकि बाबा ने एक दिन पूर्व दिव्य दरबार रद्द करने की बात कही थी. इसको लेकर बागेशवर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सहयोगी ने कई खुलासे किए. नितेंद्र चौबे ने सुबह 3:30 बजे बाबा को आदेश आया और फिर बाबा के द्वारा दरबार लगाया गया. हालांकि ऐसा बोला गया था कि दिव्य तरबार नहीं लगेगा, क्योंकि भीड़ काफी बढ़ गई है. बाबा ने अपने मंच से यह अलाउंस भी किया था. फिर भी दिव्य दरबार लगाया गया. नितेंद्र चौबे ने कहा कि देर रात बाबा को आदेश हुआ कि जिसको लेकर उन्होंने बताया कि बाबा को लगभग 3:00 बजे सुबह में यह संदेश आया कि दिव्य दरबार लगाना है.