Patna News : ऑटो चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, 5 सितंबर को पूरे पटना में बंद रहेगा परिचालन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार की राजधानी पटना में ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार से पटना जंक्शन गोलंबर के पास से ऑटो स्टैंड हटाने के विरोध में सभी प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑटो चालकों का प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. इस कड़ी में रविवार को पटना जंक्शन गोलंबर के पास में सैकड़ो ऑटो चालकों ने एकजुट होकर सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मेट्रो के काम का हवाला देते हुए नगर निगम प्रशासन के तरफ से पटना जंक्शन गोलंबर के पास से ऑटो स्टैंड हटा दिया गया है. सिर्फ ऑटो चालकों को परेशानी नहीं हो रही है, बल्कि रेल यात्रियों की भी परेशानी बढ़ गई है.
ऑटो चालक संघ ने लालू यादव से की मुलाकात : उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हम लोग कल रात में मिले है. लालू प्रसाद यादव ऑटो चालकों के पहले से रहनुमा रहे हैं उन्होंने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि हम जिलाधिकारी को फोन करके आप लोगों को वैकल्पिक ऑटो स्टैंड दिलवाने का काम करेंगे. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि आज तीसरा दिन प्रदर्शन का है
. आज रविवार के दिन कई जगह पर परीक्षा थी. इसको ध्यान में रखते हुए कई रूटों पर ऑटो का परिचालन दिया गया है.कई रूटों पर ऑटो को बंद कराया जाएगा . 5 सितंबर को ऑटो, ई रिक्शा पूरी तरह से ठप किया जाएगा. नगर निगम प्रशासन, जिलाधिकारी अगर हम लोगों की मांगों को नहीं मानते हैं तो हम लोग अनिश्चितकालीन के लिए ऑटो बंद करने का निर्णय लेंगे.