Chapra News : आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल 28वें दिन भी जारी.. थाली बजाकर जताया विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा : बिहार के छपरा में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल 28वें दिन भी जारी रही. मंगलवार को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आशा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 28 वें दिन 9 सूत्री मांगों को लेकर थाली बजाकर सरकरा के प्रति अपना विरोध जताया और धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं. मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को समझना चाहा पर आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से थाली बजा अपना विरोध जताया. आपकों बता दें कि आशा कार्यकर्ता अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से हड़ताल पर है. वे प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के मुख्य गेट पर बैठ इमरजेंसी छोड़ सारी सेवाएं ठप्प कर दी है. इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमरजेंसी छोड़ सारी सुविधाएं ठप्प पड़ी हुई है. गौरतलब है कि आशा कार्यकर्ता अपने वेतनमान के बढ़ोतरी और सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रही हैं और इसलिए वे आज 28वें दिन भी हड़ताल पर रही और स्वास्थ्य कार्य को बाधित किया. पूरे बिहार की आशा कार्यकर्ता इन दिनों अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं और लगातार प्रदर्शन कर रही हैं.